हार के बाद हरीश रावत ले सकते हैं सक्रिय राजनीति से संन्यास
गुरूवार 10 मार्च को घोषित हो रहे पांच राज्यो के चुनावी नतीजों में बीजेपी को बंपर जीत मिली है बीजेपी 5 राज्यों में से 4 राज्यों में अपनी पार्टी की सरकार बना सकती हैं वहीं दुसरी तरफ कांग्रेस पार्टी अपने एकमात्र राज्य पंजाब को भी नही बचा पाई है जहां पर आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा जीत की उम्मीद उत्तराखण्ड में थी जहां पर हमेशा से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है और बीजेपी में भी पिछले एक साल से पार्टी में भी उठा- पटक देखी गईं हैं जहां पर एक साल के अन्दर बीजेपी ने तीन मुख्यमंत्री बदल दिए थे। इस कारण कार्यकर्ताओं में भी निराशा देखी जा रही थी इस कारण से बीजेपी के कई विधायक और मंत्री चुनावो से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन सभी को चौंकाते हुए बीजेपी यहां भी बंपर जीत हासिल करती दिख रही हैं, बीजेपी यहां की 70 में से 48 सीटे जीत सकती हैं।